Thursday, December 20, 2012

Yaad

आज उनकी याद बहुत आ रही है
उन्हें ढूंढते ढूंढते हम किधर आ पहुंचे पता नही,
 पर अब तक उनके पता का  भी कोई पता नही ।
अगर तुम्हे कुछ मालुम हुआ
तो हमे ज़रूर पता करवा देना, ए ज़िन्दगी ।।


Vahi


वही नज़ारा
वही झरोका
वही आहट
वही आवाज़
वही परछाई
वही खुशबू
वही मिठास
वही एहसास
हम भी वही , वहीं
लेकिन यारोँ बस अब वो नही कहीं